BOX OFFICE 2015: बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म बनी ‘बजरंगी भाईजान’

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म
‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्स ऑफिस पर
धमाल मचा रही है. फिल्म ने 6 दिनों
में करीब 170 करोड़ की कमाई करके
ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस के
कारोबार को रफ्तार दे दिया है बल्कि एक नया कीर्तिमान भी
स्थापित कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर लगातार छठवें दिन
भी अपना जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए
सलमान की फिल्म ‘बजरंगी
भाईजान’ ने अमिताभ और अक्षय जैसे
स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए एक और
रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुधवार को 18.02 करोड़ की कमाई के
साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर
जहां 169.07 करोड़ का कारोबार
कर लिया है वहीं इसके साथ फिल्म
साल 2015 में सबसे अधिक कमाई करने
का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. जी हां! ‘बजरंगी भाईजान’ ने 169.07
करोड़ की कमाई के साथ ना सिर्फ
कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘तनु
वेड्स मनु रिटर्न्स’ के रिकॉर्ड को
ध्वस्त किया बल्कि एक नया
कीर्तिमान बनाने की ओर कदम भी बढ़ा दिया. आपको बता दें कि अब तक 152 करोड़
की कमाई के साथ आर माधवन और
कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘तनु
वेड्स मनु रिटर्न्स’ घरेलू बॉक्स ऑफिस
पर साल 2015 की सबसे अधिक कमाई
करने वाली फिल्म थी. ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ना केवल
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि
ओवरसीज में भी धूम मचा रही है. फर्स्ट वीकेंड पर यानी पहले 3 दिनों
में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने
वाली ‘बजरंगी भाईजान’ ने जहां
बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को 27.05
करोड़ और मंगलवार को 21.40 करोड़
के कारोबार के साथ ही 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया वहीं
बुधवार 18.02 को करोड़ की कमाई के
साथ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर
200 करोड़ के आंकड़े के पास भी तेजी
से पहुंच रही है. केवल इतना ही नहीं महज 5 दिनों में
ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर सलमान
की फिल्म ने करीब 70 करोड़ का
कारोबार करके विदेशों में भी अपनी
सफलता का परचम लहराया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के
मुताबिक ‘बजरंगी भाईजान’ ने
ओवरसीज में मंगलवार तक 10.85
मिलियन डॉलर यानी करीब 69.05
करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया
है.