नई दिल्लीः Meizu ने कल अपने नए फ्लैगशिप फोन Meizu MX5 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का रजिस्ट्रेशन एक हफ्ते पहले से ही शुर हो चुके है. इस फोन की एक्सलुसिव पार्टनर ऑन लाइन रिटेलर स्नैपडील है. ये फोन कल यानी 26 अगस्त को भारत में पहला इवेंट होस्ट कर लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है.
MX5 में मेटल बॉडी फ्रेम है जिसे एनोडाइजिंग तकनीक से बनाया गया है. ए फिजिकल होम बटन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि से एक हाथ से ही ऑपरेट किया जा सकेगा. इसका फिज़िकल होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करेगा.
इसका डिस्प्लें 5.5 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. साथ ही इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है जो स्क्रीन को स्क्रैच से बचाएगा, Meizu MX5 बेहतरीन प्रोसेसर 2.2GHz 64-bit MediaTek ऑक्टाकोर है. साथ ही 3GB की रैम है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप है जो इसके इंटरफेज Flyme 4.5 पर काम करेगा,
कैमरे की बात करें तो इसका रियर कैमरा 20.7 मेगापिक्सल है जिससे 4K रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड भी हो सकती है. वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS जैसे ऑप्शन हैं.