लॉस एंजिलिसः दुनिया की सबसे बडी टेक कंपनी एपल के शेयरों में
ऐतिहासिक गिरावट आई है.
तिमाही नतीजे में जून तिमाही 32.6
फीसदी और मुनाफा 39 फीसदी बढ़ने
के बावजूद शेयरों में यह गिरावट आई है.
एपल के शेयर नौ फीसदी से ज्यादा लुढक गए. इससे तीन मिनट में ही
कंपनी को 3.94 लाख करोड़ घटकर
43.5 लाख करोड पर आ गया. एपल के शेयर गिरने से टेक वर्ल्ड में
हड़कंप मच गया है. एप्पल कंपनी के शेयर
130.75 डॉलर से गिरकर 121 डॉलर
प्रति शेयर पर आ गए. न्यूयॉर्क स्टॉक
एक्सचेंज में कल दोपहर तक पांच
फीसदी गिरावट का रूझान बना हुआ था. तीन मिनट में कंपनी को करीब 4
लाख करोड रूपए का नुकसान हुआ. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू
49 अरब डॉलर से 51 अरब डॉलर के
बीच रहने का अनुमान जाहिर किया
है जो बाजार की उम्मीद से कम है.
मार्च की तिमाही के मुकाबले जून में
कंपनी की आय कमजोर रही है. आईफोन की बिक्री में भी गिरावट
दर्ज की गई है